चौंसठ खप्पर ज्वारे का निकाला जुलूस

चौंसठ खप्पर ज्वारे का निकाला जुलूस

इटारसी। सोनासांवरी नाका स्थित माता महाकाली मंदिर में गुरूवार को माता की पूजा-अर्चना के बाद विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों भक्तों ने पहुंचकर भण्डारा प्रसादी ग्रहण किया। माता महाकाली के दरबार में चौंसठ खप्परों की स्थापना की गई। आज चौंसठ खप्पर ज्वारे का जुलूस निकाला गया। मंदिर प्रांगण से सुबह आठ बजे बैंड बाजे, अश्व नृत्य के साथ निकला जुलूस शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए तालनगरी मां नर्मदा तट पहुंचा। मां नर्मदा नदी तट पर माता की आरती कर प्रसाद वितरण श्रद्धालुओं को किया गया।
विशाल भण्डारा कल
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री बूढ़ी माता मंदिर सनखेड़ा रोड इटारसी में श्री सत्यनारायण कथा एवं विशाल भण्डारा का आयोजन आज 08 अप्रैल शनिवार को किया जायेगा। श्री बूढ़ी माता मंदिर के सेवक बसंत पटवा ने बताया कि खेत वाली बूढ़ी माता मंदिर में सुबह 08 बजे माता का अभिषेक, सुबह 09 बजे सत्यानारायण कथा एवं दोपहर 12 बजे से विशाल भण्डारे का आयोजन किया जायेगा। जिसमें आप सभी भक्त सादर आमंत्रित है, अत: उपस्थित होकर जन सहयोग देकर पुण्य लाभ अर्जित कर सकते है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!