चौपड़ प्रतियोगिता प्रारंभ, समापन 7 को

इटारसी। साईं फौजी कालोनी सनखेड़ा मार्ग पर ईनामी चौपड़ प्रतियोगिता मंगलवार 5 मार्च से प्रारंभ हो गयी है। प्रतियोगिता का समापन 7 मार्च को होगा। तीन दिवसीय प्रतियोगिता में जिले के 120 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
महाभारतकाल में बड़ा युद्ध का सबब बने चौसर खेल, जो ग्रामीण अंचलों में चौपड़ के नाम से जाना जाता है, आज भी लोकप्रिय है। यही कारण है कि गांवों में इसकी प्रतियोगिता चलती रहती है। शहर से सटे क्षेत्र सनखेड़ा मार्ग पर साईं फौजी कालोनी में मंगलवार से चौपड़ प्रतियोगता प्रारंभ हुई। आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. बृजमोहन चौधरी ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 50 हजार के ईनाम रखे गए हैं। चौपड़ प्रतियोगता के समापन अवसर पर 7 मार्च को कार्यक्रम स्थल पर श्री साईं मंदिर निर्माण कार्य का भूमिपूजन भी होगा जिसमें क्षेत्र के जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!