इटारसी। नगर कांग्रेस कमेटी (Nagar Congrass) ने चौपाटी (Chowpatty) तोड़ी जाने के बाद लोक निर्माण विभाग द्वारा उठायी दीवार (Wall)को लॉकडाउन अवधि में गिराने की जांच कर दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है। कांग्रेस ने इस विषय में एसडीएम (SDM Itarsi), कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, टीआई को एक पत्र दिया है।
नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर (Pankaj Rathore, Congress) ने बताया कि लोक निर्माण विभाग की रिक्त शासकीय भूमि की पक्की दीवार को ढहा दिया। बाजू में ही विभाग का रेस्ट हाउस (Rest House) है। डेढ़ महीने के ऊपर हो गया, न तो लोक निर्माण के विभागीय अधिकारियों ने इस संबंध में कोई जांच की ना ही कोई शिकायत। जबकि उक्त घटना की जांच कर शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों पर कार्यवाही कर आपराधिक प्रकरण दर्ज होना था। हमने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग,नगर निरीक्षक इटारसी को इस घटना की शिकायत (complaint ) कर दोषियों पर शीघ्र कार्यवाही की मांग की है। उन्हें इस तरह की आपराधिक घटनाओं पर शीघ्र संज्ञान लेना चाहिये। वरना पूर्व की तरह कीमती शासकीय भूमि पर अतिक्रमण होने की संभावनायें फिर बढ़ जाएंगी। शिकायत (complaint ) में प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजकुमार केलू उपाध्याय, संभागीय कांग्रेस प्रवक्ता अशोक जैन, किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय बाबू चौधरी, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह तोमर, नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर, युवा कांग्रेस प्रदेश मीडिया समन्वयक अमोल उपाध्याय सहित कांग्रेसजनों ने भी त्वरित कार्यवाही की मांग की।