चौरिया कुर्मी समाज के युवाओं ने रोपे 151 पौधे

Post by: Manju Thakur

इटारसी। चौरिया कुर्मी समाज के युवा संगठन अध्यक्ष मनोज चौधरी की पहल पर समस्त संगठन कार्यकर्ताओं ने ग्राम भीलाखेड़ी में दो दिनों तक एकत्र होकर स्वच्छता एवं पर्यावरण अभियान के तहत 151 पौधे रोपे।
चौरिया कुर्मी समाज संगठन के प्रवक्त गिरीश पटेल ने बताया कि समाज संगठन अब सामाजिक सरोकार के साथ ही स्वच्छता व पर्यावरण की दिशा में भी निरंतर कार्य कर रहा है। इसी के तहत संगठन के युवा शाखा अध्यक्ष मनोज चौधरी के जन्मदिवस के मौके पर केक, पार्टी आदि प्रथा को बंद कर पर्यावरण के विकास में भागीदारी निभाते हुए गुरुवार और शुक्रवार को सभी संगठन कार्यकर्ताओं ने ग्राम भीलाखेड़ी में एकत्र होकर प्रसिद्ध धार्मिक स्थल देवराज बाबा परिसर के साभ ही गांव के सभी सार्वजनिक स्थलों पर श्रमदार कर स्वच्छता अभियान चलाया और विभिन्न प्रजाति के फल और फूलदार 151 पौधे रोपे।
इस स्वच्छता और पर्यावरण कार्य में समाज के संगठन अध्यक्ष कुशल पटैल, कार्यकारी अध्यक्ष शंभूदयाल पटैल, बहादुर चौधरी, श्रवण पटेल, रामकिशोर चौरे एवं युवाओं में नवल पटैल, शिवजी पटैल, संतोष चौरे, सुनील चौधरी, निशांत चौधरी, लाड़ली पटेल, श्याम चौरे, नीलेश चौधरी, अरुण पटेल, नरेश अरक्का, शीतल चौधरी, चरणदास चौरे एवं गांव के अभय मालवीय, फिरोज खान आदि ग्रामीण शामिल हुए।

error: Content is protected !!