छटवे दिन किया मां का आकर्षक श्रंगार

Post by: Manju Thakur

इटारसी। नवरात्रि के छटवे दिन श्री बूढ़ी माता मंदिर में माता का आकर्षक श्रंगार पुजारी ने किया। इसके बाद पूजन, आरती, भोग लगाया। इन दिनों कोरोना वायरस के चलते मंदिरों के मुख्य द्वार बंद हैं और भक्तों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगी है। ऐसे में केवल पुजारी ही पूजन-पाठ कर रहे हैं।
श्री बूढ़ी माता मंदिर शहर का एक ऐसा देवीधाम है, जहां नवरात्रि में प्रतिदिन सैंकड़ों की संख्या में भक्त माता की पूजा, दर्शन करने पहुंचते हैं। यहां नवरात्रि में भक्तों का मेला लगता है, नवमी पर भंडारा, कन्या भोज में हजारों भक्त शामिल होते हैं। इस वर्ष मंदिर समिति ने कोरोना वायरस के चलते नवरात्रि पर होने वाले सभी धार्मिक आयोजन रद्द कर दिये हैं। समिति ने हर रोज मंदिर के भक्तों के लिए माता का श्रंगार के बाद फोटो सोशल मीडिया पर जारी करके भक्तों को दर्शन के लिए उपलब्ध कराने की श्रंखला शुरु की है। आज भी भक्तों ने माता के चित्र के माध्यम से ही घर बैठे दर्शन किये हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!