इटारसी। डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल के पास देशबंधुपुरा में संचालित नवीन प्री मैट्रिक छात्रावास में रहने वाली कक्षा छटवी की एक छात्रा आज शाम छात्रावास की छत पर खेलते वक्त अचानक दूसरी मंजिल से गिर पड़ी। बच्ची को नीचे गिरा देख साथी सीनियर्स ने तत्काल नीचे आकर उसे उठाया और छात्रावास में मौजूद मैडम को जानकारी देकर अस्पताल ले चलने को कहा तो मैडम ने कहा कि मैं कहां जाऊंगी, आप लोग ही ले जाओ।
मैडम का यह जवाब सुनकर दर्द से कराह रही बच्ची को लेकर तीन सीनियर लड़कियां उसे लेकर अस्पताल पहुंची। डाक्टर ने तत्काल उसको उपचार दिया और अस्पताल में भर्ती किया। सूचना मिलने पर एसडीएम अभिषेक गेहलोत ने अस्पताल में डाक्टर से फोन पर बातचीत करके मामले की जानकारी ली। श्री गेहलोत ने बताया कि बच्ची के पैर में फ्रैक्चर होने की संभावना है, सोमवार को उसका एक्सरे कराया जाएगा। उसका उपचार शुरु कर दिया है। सोमवार को वे स्वयं छात्रावास जाकर जानकारी लेंगे कि आखिर बच्ची ऊपर से कैसे गिरी। यह भी देखेंगे कि आखिर वहां मौजूद स्टाफ कहां था जो छात्राओं को ही घायल बच्ची को अस्पताल ले जाना पड़ा।