इटारसी। आबकारी विभाग की अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ चल रही सतत कार्रवाई में विभाग को हर रोज सफलता मिल रही है। आज भी सहायक आयुक्त आबकारी राजनारायण सोनी के मार्गदर्शन एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी अमिताभ जैन के नेतृत्व में आबकारी की टीम ने इटारसी के आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में छापामार कारवाई की।
इस दौरान टीम ने छह आरोपियों से 125 किलोग्राम महुआ लाहन, 35 लीटर हाथभट्टी शराब, देशी मदिरा प्लेन के 50 क्वार्टर जब्त कर कार्रवाई की गई है। सहायक आयुक्त आबकारी राज नारायण सोनी ने बताया कि आबकारी की स्पेशल टीम ने इस मामले में सात प्रकरण दर्ज कर आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की है।