छह सौ छात्राओं ने लिया सफाई का संकल्प

Post by: Manju Thakur

इटारसी। आदिवासी विकासखंड केसला में आज से स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2018 का आगाज़ शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय केसला से किया गया। इस मौके पर विद्यालय के छह सौ विद्यार्थियों ने गांव को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया और शपथ ग्रहण की। इस अवसर पर जनपद सीईओ दिलीप कुमार और स्कूल के शिक्षक राजेश पाराशर ने छात्राओं को स्वच्छता का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवन की शुरुआत ही सफाई से होती है। यदि हम सफाई रखेंगे तो कम बीमार होंगे। अपने आसपास, जलस्रोत, घर, मंदिर, स्कूल और सार्वजनिक स्थल पर सफाई का विशेष ध्यान देंगे तो गांव भी स्वच्छ दिखेगा। सीईओ ने श्री पाराशर को जनपद पंचायत केसला हेतु ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है। इस अवसर पर प्राचार्य सुनील सक्सेना, जनपद सदस्य मनोज गुलबाके, एपीओ मनरेगा हेमेन्द्र आर्य सहित स्कूल का स्टाफ और विद्यार्थी मौजूद थे।

error: Content is protected !!