छात्राओं को दे रहे सिलाई का प्रशिक्षण

इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति पीजी कालेज में उच्च शिक्षा विभाग मप्र शासन के निदशानुसार तथा स्वामी विवेकानन्द कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के तत्वावधान में १८ दिवसीय अल्पावधि रोजगारोन्मुखी सिलाई प्रशिक्षण विगत १७ नवंबर से जारी है।
प्राचार्य डॉ. प्रमोद पगारे का कहना है कि इस तरह के कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ कौशल विकास के तरफ आकर्षित करना है। सिलाई प्रशिक्षण, प्रशिक्षिका ममता दुबे एवं हेमलता सूर्यवंशी द्वारा दिया जा रहा है। इस दौरान छात्राओं को सूट, फ्रॉक(अम्बरेला घेरवाला), प्रिंसेस कट ब्लाउस, सादा ब्लाउस, जोकेट, कॉलेज यूनिफार्म, सर्ट, लेहंगा आदि बनाना सिखाया है। स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. पीके अग्रवाल ने कहा कि विश्वविद्यालयीन परीक्षाओं, समग्र सतत मूल्यांकन तथा प्रेक्टिकल्स के बावजूद भी सिलाई प्रशिक्षण में छात्राओं की रुचि सराहनीय है। इस प्रशिक्षण में ७५ छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। ४ दिसंबर को प्रशिक्षण का अंतिम दिन है, जिस दिन छात्राओं को स्वरोजगार से संबंधित शासकीय योजनाओं की जानकारी दी जाएगी तथा प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र वितरित किया जाएगा ।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!