छात्राओं को मिले सिल्वर और गोल्ड मैडल

छात्राओं को मिले सिल्वर और गोल्ड मैडल

शासकीय कन्या महाविद्यालय में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन
इटारसी। शासकीय कन्या महाविद्यालय में विभिन्न वार्षिक कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए। मुख्य अतिथि एवं जनभागीदारी विधायक प्रतिनिधि मीता चौरसिया, विशिष्ट अतिथि श्रीमती दीप्ति कोठारी एवं जनभागीदारी सदस्य गीता पटेल व शैलेष जैन उपस्थित थे।
स्वागत उद्बोधन में प्राचार्य डॉ. कुमकुम जैन ने कहा कि आज छात्राओं की उपलब्धि के सम्मान का दिन है। महाविद्यालय में व्यक्तित्व निर्माण कर ही जीवन में सफलता प्राप्त की जा सकती है। श्रीमती चौरसिया ने प्रतिभाशाली छात्राओं को महाविद्यालय की पहचान बताया। श्रीमती दीप्ति कोठारी ने छात्राओं को जीवन में कठिनाईयों का साहस से मुकाबला करने के लिये प्रेरित किया। डॉ. श्रीराम निवारिया ने जीवन चित्र को सुंदर बनाने के लिये शिक्षा की कलम के उपयोग की आवश्यकता पर जोर दिया। श्रीमती हरप्रीत रंधावा ने कहा कि महाविद्यालय के प्रोफेसर छात्राओं के सर्वागीण विकास के लिये हमेशा तैयार रहे है और हमने इस कार्य में सफलता भी प्राप्त की हैं। शासन की योजनाओं के अन्तगर्त महाविद्यालय में स्नातक एवं स्नातकोश्रर स्तर पर प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त छात्राओं को गोल्ड व सिल्वर मैडल दिए। अखिल भारतीय स्तर एवं संभाग स्तर पर आयोजित खेलों में महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करने वाली छात्राओं को मैडल एवं प्रमाण पत्र,वार्षिक उत्सव उमंग कार्यक्रम युवा उत्सव के अंतगर्त आयोजित 24 सांस्कृतिक, खेल विधाओं एवं विज्ञान सप्ताह के अन्तगर्त आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की विजेता छात्राओं को भी सम्मानित किया। कार्यक्रम में फायजा कुरैशी, गुंजन पटेल, मोहिनी गढ़वाल, गुरूशा राठौर, शिवानी अरमा, अगाथा इक्का, स्वाति शर्मा, प्रिया निभोरकर आदि को पुरस्कृत किया। युवा संसद मंचन में भाग लेने वाली छात्राओं का भी सम्मान किया। संचालन डॉ. श्रीराम निवारिया व डॉ. आरएस.मेहरा एवं आभार प्रदर्शन श्रीमती हरप्रीत रंधावा ने किया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!