छात्राओं ने विभिन्न विधाओं में दिखाई प्रतिभा

Post by: Manju Thakur

इटारसी।शासकीय कन्या महाविद्यालय में आज युवा उत्सव का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. व्हीके राणा, प्राध्यापक डॉ. श्रीराम निवारिया, डॉ. आरएस मेहरा, एके पारोचे एवं डॉ. संजय आर्य ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन करके किया। इस अवसर पर हेमंत गोहिया ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। डॉ. श्रीराम निवारिया ने छात्राओं को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि युवा अपने आप में एक उत्सव है एवं युवा उत्सव विद्यार्थीओं को रूचि अनुसार अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करती है।
युवा उत्सव प्रभारी श्रीमती मीनाक्षी कोरी कहा कि युवा उत्सव विद्यार्थियों में छिपी हुई प्रतिभाओं को निखारने हेतु मंच प्रदान करता है तथा उन्हें अपनी कला एवं संस्कृति को बनाये रखने एवं निरंतर इससे जुड़े रहने की प्रेरणा देता है। युवा उत्सव के पहले दिन महाविद्यालय में एकल गायन (सुगम), समूह गान (भारतीय), समूह गायन (पाष्चात्य), काटूर्निंग एवं पोस्टर, वाद-विवाद, भाषण आदि प्रतियोगिताएं हुईं। संचालन युवा उत्सव प्रभारी ने किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक मंजरी अवस्थी, डॉ. शिखा गुप्ता, प्रियंका भट्ट, पुष्पा दवंडे, कामधेनु पटोदिया, सुषमा चौरसिया, महेन्द्रिका मालवीय, सोनम शर्मा, तरूणा तिवारी, सरिता मेहरा, शिरीष परसाई, हेमंत गोहिया, राजेश कुशवाह एवं छात्राएं उपस्थित थी। युवा उत्सव प्रभारी ने बताया कि कल 8 सितंबर को युवा उत्सव के अंतर्गत नृत्य, प्रश्नमंच, स्थल चित्रण, रंगोली, कोलॉज, क्ले मॉडलिंग प्रतियोगिताएं आयोजित होगी।

error: Content is protected !!