छात्रों ने जिलेभर में जलाये विधायक के पुतले

Post by: Manju Thakur

सिवनी मालवा विधायक और विद्यार्थी परिषद के नेताओं में टकराव
इटारसी। कालेज के कार्यक्रमों में तबज्जो नहीं मिलने से नाराज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेताओं और सिवनी मालवा के विधायक सरताज सिंह के बीच टकराव की स्थिति है। आज एक बार फिर सिवनी मालवा में हुए कार्यक्रमों में परिषद नेताओं को आमंत्रित नहीं किए जाने से नाराज परिषद के विभाग संयोजक नीरज तिवारी ने विधायक सरताज सिंह से बात करनी चाही लेकिन श्री सिंह ने उनकी बात की अनसुनी कर दी। इसके बाद जिलेभर में सिवनी मालवा विधायक के पुतले जलाए गए।

it4117 3
सिवनी मालवा में छात्र-छात्राओं को कुसुम कालेज में मोबाइल वितरण कार्यक्रम में परिषद की उपेक्षा से छात्र नेता नाराज थे और इसका जवाब चाह रहे थे। लेकिन उनको कोई तबज्जो नहीं मिली तो वे आंदोलन करने लगे। कुसुम कालेज के सामने विधायक का पुतला जलाया गया तो इटारसी में शासकीय एमजीएम कालेज और होशंगाबाद कालेज के सामने भी पुतला दहन कार्यक्रम किया।

it4117 5

error: Content is protected !!