होशंगाबाद। पुलिस की लगातार दबिश और रात के अंधेरे में कार्रवाई का खौफ भी नहीं है। पिछले एक वर्ष में दर्जनों छापामार कार्रवाई के बावजूद रेत माफियाओं ने नदी से रेत निकालने और अवैध परिवहन करना नहीं छोड़ा है। हालांकि पुलिस ने भी इन पर नकेल कसने के लिए लगातार अभियान चलाए हैं। दिन के वक्त पुलिस की कार्रवाई के डर से रेत माफियाओं को रात का वक्त ठीक लगा, लेकिन पुलिस ने अब रात के अंधेरे में भी छापामार कार्रवाई प्रारंभ कर दी है, जिससे खनन माफियाओं के होश उड़ गए हैं। रेत माफिया अब नए तरीके ईजार कर रहे हैं, लेकिन पुलिस भी लगातार पीछे लगी हुई है, अलबत्ता खजिन विभाग अब भी सोया हुआ है।
बीती रात को करीब 2 बजे पुलिस अधीक्षक अरविंद सक्सेना के मार्गदर्शन एवं एएसपी राकेश खाखा के नेतृत्व में पुलिस की स्पेशल टीम के प्रभारी उमाशंकर यादव व टीम के सदस्यों ने मेहराघाट, पवारखेड़ा, तवा नदी के उस पार दबिश देकर 4 ट्रैक्टर ट्राली जब्त की। बताया जा रहा है कि कुछ ट्रैक्टर ट्राली अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से भागने में सफल हो गयी। टीम प्रभारी उमाशंकर यादव के अनुसार अवैध उत्खनन परिवहन करते ट्रैक्टर ट्राली पकड़ी गई हैं, जिन्हें कारवाई के लिए बाबई थाना भिजवाया गया है।