जंगली सूअरों ने मिटा दी 20 एकड़ की फसल

जंगली सूअरों ने मिटा दी 20 एकड़ की फसल

प्रमोद गुप्ता/प्रकाश सराटे
सारणी/ रानीपुर। रानीपुर सहित आसपास के लगभग आधा दर्जन गांवों में इन दिनों जंगली सूअरों का आतंक से किसानों खासे परेशान हैं। बताया जाता है कि रानीपुर भैयावाड़ी, हीरावाड़ी, मायावती और माथनी गांव के आसपास जंगली सूअरों का झुंड के माध्यम से खेतों में पहुंचकर मक्के की फसल को खासा नुकसान पहुंचाया जा रहा है। 178175विगत दो दिनों में रानीपुर के दशरथ वर्मा, भैयावाड़ी के सुभाष चौरे, हीरावाडी के सीताराम पटेल मायावडी के फूलचंद चौरे कि लगभग 20 एकड़ के क्षेत्रफल में लगे भुट्टे की फसल को जंगली सूअरों ने नष्ट कर दिया है। इसके अलावा लगभग 80 एकड़ क्षेत्र में फैली मक्के की फसल को नुकसान पहुंचाने का कार्य जंगली सूअर कर रही। किसानों की मानें तो वन विभाग और कृषि विभाग को लिखित और मौखिक शिकायत देने के बाद भी जंगली सूअरों की धरपकड़ करने की कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है। जिसकी वजह से किसानों में वन विभाग के प्रति ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने बताया कि यदि वन विभाग के माध्यम से जंगली सूअर की धरपकड़ नहीं की गई तो किसान एकजुट होकर सूअरों को मारने की मुहिम शुरू करेंगे। 178174गुरुवार दिन में ग्रामीणों ने समूह बनाकर खेत में पटाखे फोड़कर जंगली सुअरों को भगाने का काम किया है। लगातार जंगली सूअरों की संख्या में वृद्धि होने से रानीपुर के आसपास के लगभग दो दर्जन से अधिक गांव की किसान काफी भयभीत हैं। सीताराम पटेल ने बताया कि विगत 3 वर्षों से लगातार फसलों को जंगली सूअर नुकसान पहुंचा रहे हैं जिसका हर्जाना भी नहीं मिल पा रहा।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!