जंगल में मिली लाश, रीछ के हमले की आशंका

जंगल में मिली लाश, रीछ के हमले की आशंका

इटारसी। सतपुड़ा के जंगलों में ग्राम कबड़ाखेड़ी-कीरतपुर क्षेत्र में एक आदिवासी बुजुर्ग का शव मिला है। यह पिछले चार दिन से लापता था। ग्रामीण दो दिन से खोज रहे थे, तो शव मिला है। शव के आसपास रीछ के पंजों के निशान मिलने से रीछ के हमले में मौत होने की आशंका जतायी जा रही है। पथरोटा पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कुबड़ाखेड़ी का ग्रामीण बल्लू पिता चेतराम इवने 65 वर्ष, सोमवार से लापता था। परिजन और ग्रामीण दो दिन से उसकी तलाश कर रहे थे। आज उसका शव कीरतपुर के जंगल में मिला है। बल्लू की पत्नी पुनियाबाई ने बताया कि उसका पति सोमवार से लापता था। आज शव मिला जो पेट के बल पड़ा था। उसकी पत्नी ने कपड़े, जूते और शॉल देखकर उसकी शिनाख्त की है। उसके शरीर पर हल्के नोंचने के निशान हैं। बुजुर्ग अपने परिवार द्वारा रेशम के लिए लगाए पौधों पर कीड़े की रखवाली करने रोज जंगल आता था। सोमवार को भी वह इसी काम के लिए निकला था। जब घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश की तब आज यह शव मिला।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!