जगह-जगह मना आजादी पर्व, बच्चों ने निकाली रैली

Post by: Manju Thakur

बनखेड़ी। नगर एवं आसपास स्वतंत्रता की वर्षगांठ हर्ष उल्लास से मनी। आजादी पर्व के अवसर पर कई जगह राष्ट्रध्वज फहराया गया और सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी सरकारी विभागों एवं बनखेड़ी के मुख्य चौराहों पर राष्ट्र ध्वज फहराया। स्कूलों के विद्यार्थियों ने राष्ट्रध्वज के साथ प्रमुख सड़कों पर रैली निकाली एवं स्वतंत्रता दिवस का संदेश दिया।

bankhedi16818थाने में फहराया गया राष्ट्रध्वज
पुलिस थाने में थाना प्रभारी रविंद्र सिंह चौहान ने ध्वज फहराया। झंडा चौक पर नगर परिषद अध्यक्ष काशीबाई कुंजीलाल पटैल ने राष्ट्रध्वज फहराकर क्षेत्र की जनता को स्वच्छता एवं प्रकृति के संरक्षण के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरण किए एवं सामाजिक क्षेत्र में योगदान वाल देने वालों का भी सम्मान किया।
भारतीय जनता पार्टी मंडल बनखेड़ी ने पुराना बाजार स्थित दुर्गा चौराहे पर मंडल अध्यक्ष हेमराज मुख्त्यार ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं को युवाओं ने मिठाइ बांटी। कार्यक्रम में युवा अभितेंद्र ठाकुर, बिरजू कसेरा, धीरू तिवारी, मनीष ठाकुर, राजा साह,ू वीरेंद्र कसेरा, सरवन कुशवाहा, नीरज साहू, रंजीत यादव, पंकज पटवा, मनीष बाथरे, अनु शर्मा, कंछेदी मेहरा सहित बड़ी संख्या में युवा मौजूद रहे। मॉडल स्कूल में समाजसेवी रमेश पटेल ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित छात्र-छात्राओं को स्वतंत्रता संग्राम की जानकारी देकर स्वतंत्रता दिवस का महत्व समझाया।

bankhedi16818 1
जल संरक्षण एवं पौधरोपण को प्रेरित किया
ग्राम बाचावानी में ध्वजारोहण के पश्चात आयोजित ग्राम सभा में तहसीलदार ने ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए जल संरक्षण, पौधरोपण एवं स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हम यदि पौधरोपण करेंगे तो न सिर्फ हमें शुद्ध हवा मिल सकेगी बल्कि जब ये पौधे वृक्ष बनेंगे तो अपने भीतर इतना जल का समावेश करेंगे कि हमारी धरती का जलस्तर बना रहेगा। स्वच्छता बनी रहेगी तो आप कम बीमारी होंगे और कम बीमार होंगे तो आपको अनावश्यक रूप से पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे। इससे आपकी आर्थिक स्थिति भी खराब नहीं होगी।

error: Content is protected !!