जनता और पुलिस बैंड से नये स्वरूप में होगा वन्दे मातरम

Post by: Manju Thakur

भोपाल। एक फरवरी को भोपाल में वन्दे मातरम का सामूहिक गायन नये स्वरूप में होगा। राष्ट्रगीत वन्दे मातरम के बाद राष्ट्र गान जन-गण-मन का भी सामूहिक गायन होगा। सामूहिक गायन में जनता की भागीदारी बढ़ाने के उददेश्य से कार्यक्रम को नया स्वरूप दिया गया है।
भोपाल में पुलिस बैंड शौर्य स्मारक से राष्ट्रीय भावना को जागृत करने वाले गीतों की धुन बजाते हुए वल्लभ भवन की ओर रवाना होगा। इसमें जनसामान्य की सहभागिता भी होगी। सामान्य प्रशासन, सहकारिता तथा संसदीय कार्य मंत्री डॉ. गोविन्द सिंह तथा विधि-विधायी कार्य एवं जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी.शर्मा शौर्य स्मारक से कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।
पुलिस बैंड दल शौर्य स्मारक के गेट से एक फरवरी को प्रात: 10:40 बजे वल्लभ भवन के समक्ष पार्क के लिए प्रस्थान करेगा। पुलिस बैंड 11:00 बजे पार्क पर पहुँचेगा, जहाँ राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम और राष्ट्र गान जन-गण-मन का क्रमश: सामूहिक गायन होगा। सामूहिक गायन में मंत्रालय सहित सतपुड़ा और विंध्याचल भवन के शासकीय कार्यालयों के अधिकारी/कर्मचारी भी सम्मिलित होंगे। आयोजन के लिए पूरे क्षेत्र को विशेष रूप से सजाया जा रहा है। कार्यक्रम में भाग लेने वालों की सुविधा के लिए मध्यप्रदेश टूरिज्म द्वारा विशेष रूप से फुड कोर्ट की व्यवस्था की गई है।

जनसम्पर्क मंत्री शामिल होंगे
जनम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा माह की पहली तारीख को होने वाले वंदे मातरम कार्यक्रम में शामिल होंगे। पुलिस बैंड के साथ प्रात: 10.40 बजे शौर्य स्मारक से आम जनता के साथ श्री शर्मा वल्लभ भवन, मंत्रालय के लिये रवाना होंगे। प्रात: 11.00 बजे मंत्रालय में सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क में वंदेमातरम् का गायन होगा।

error: Content is protected !!