जनसंख्या विस्फोट चिंताजनक : डॉ. जैन

इटारसी। शासकीय कन्या महाविद्यालय में आज विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष्य में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में प्राचार्य डॉ.कुमकुम जैन ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज भारत विश्व में जनसंख्या की दृष्टि से लगभग चीन की बराबरी पर आ गया है, जो एक चिंता का विषय है। जनसंख्या के विस्फोट से आज भारत के हर क्षेत्र में विकास पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है जिससे विकास के हर क्षेत्र में नई चुनौतियां उत्पन्न हो रही हैं जो देश के विकास के लिये घातक है।
डॉ.आरएस मेहरा ने बताया की भारत में गरीबी, शिक्षा की कमी और बेरोजगारी ऐसे अहम कारक हैं जिनकी वजह से जनसंख्या का यह विस्फोट प्रतिदिन होता जा रहा है। डॉ.श्रीराम निवारिया ने कहा कि छोटा परिवार सुखी परिवार होता है जिसमें बच्चे की अच्छी परवरिश मिलती है, अच्छी शिक्षा है एक बच्चा दो बच्चों के बराबर कमा सकता है। प्राणीशास्त्र विभाग के डॉ. संजय आर्य ने बताया कि हमें अपने और आसपास के लोगों में यह जागरूकता फैलाना कि वह छोटा परिवार चुनें और देश के विकास में भागीदार बनें। सरकार तो जागरूकता फैलाने की कोशिश कर रही है, पर उससे ज्यादा आपकी बात आपके आसपास के लोगों में जागरूकता फैलाएगी तभी जनसंख्या विस्फोट से बचा जा सकेगा तथा राष्ट्र विकास की ओर अग्रसर होगा। इस अवसर पर डॉ. व्हीके राणा, श्रीमती मंजरी अवस्थी, श्रीमती मीनाक्षी कोरी सहित समस्त स्टॉफ एवं छात्राएं उपस्थित थीं।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!