होशंगाबाद। जिला पंचायत सभागार मे साप्ताहिक जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इसमे कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया ने 72 आवेदन पत्रो मे सुनवाई की। जनसुनवाई मे जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पी.सी.शर्मा तथा डिप्टी कलेक्टर टीना यादव ने भी आवेदन पत्रो मे सुनवाई करके उनका मौके पर निराकरण किया। जनसुनवाई मे आर्थिक सहायता, उपचार सहायता, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, शौचालय निर्माण, पेंशन, अतिक्रमण हटाने, बिजली बिलो मे सुधार, कॉलेज मे प्रवेश तथा पेयजल व्यवस्था के संबंध मे प्राप्त आवेदन पत्रो का निराकरण किया गया।
कलेक्टर ने अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा है कि जनसुनवाई के आवेदन पत्रो का सात दिवस मे निराकरण का प्रतिवेदन आनलाईन दर्ज करे। जनसुनवाई को अब सीएम हेल्प लाईन पोर्टल से जोड दिया गया है। अब समाधान आनलाईन मे जनसुनवाई के भी आवेदन पत्रो की समीक्षा होगी। इनका भी सीएम हेल्प लाईन की तरह लेबल 1, लेबल 2, लेबल 3 तथा लेबल 4 मे निराकरण होगा। अधिकारी टीएल बैठक मे जनसुनवाई के आवेदन पत्रो का निराकरण प्रतिवेदन प्रस्तुत करे।