होशंगाबाद। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं नर्मदा अपना अस्पताल के डायरेक्टर डॉ राजेश शर्मा ने अपना जन्मदिन बहुत अनूठे अंदाज में मनाया। उन्होंने अपना 57 वे जन्मदिन पर पर्यावरण को देखते हुए नर्मदा हरियाली आंदोलन के रूप में मनाया। उन्होंने अपने जन्मदिन पर होशंगाबाद जिले में 58000 वृक्ष लगाने का संकल्प लिया। नर्मदा जीवन दायिनी संस्था, डॉ राजेश शर्मा के साथ वृक्षों को लगाने व उनके पालन पोषण का दायित्व समाज के लोगों को देकर वृक्षों को सुरक्षित करने का कार्य करेंगे।
कार्यक्रम में डॉ राजेश शर्मा ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत सह प्रमुख, होशंगाबाद जिले के बीजेपी जिलाध्यक्ष हरिशंकर जायवसवाल का वृक्ष देकर स्वागत किया गया। इस मौके पर बीजेपी के सोहागपुर विधायक विजय पाल सिंह, पूर्व मंत्री मधुकर राव हर्णे, पूर्व विधायक पंडित गिरजाशकंर शर्मा, कांग्रेस के जितेंद्र सोलंकी, नीरजा फौजदार, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष माया नारोलिया सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे।