इटारसी। होशंगाबाद विधानसभा के अंतर्गत इटारसी में पं दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी योजना में कार्यालय मंत्री एवं प्रवक्ता अभिषेक तिवारी के निवास पर विधानसभा प्रभारी राममोहन राजपूत, नगर मंडल प्रभारी हंस राय, पं दिनेश तिवारी, नगर मंडल अध्यक्ष डॉ नीरज जैन के साथ 27 मई समापन कार्यक्रम की तैयारियों एवं समस्त 11 नगर केंद्रों के कार्यों की समीक्षा एवं चर्चा की गई।
इस अवसर पर पूर्णकालिक संतोष सराठे, समयदानी विस्तारक पीयूष गुप्ता, संयोजक-व्यवस्थापक अभिषेक तिवारी, कैलाश रैकवार, लक्ष्मीनारायण चौहान, मंजीत कलोसिया, अंशुल अग्रवाल, बूथ प्रभारी अमित जैन, अतुल पटेल, महेंद्र सिंह भलावी, मेहरबान सिंह चौहान, भगवानदास पटेल एवं अन्य कार्यकर्ता, विस्तारक सत्य चौहान, महामंत्री पूनम मेषकर आदि उपस्थित थे।