इटारसी। गर्मी में यात्रियों की बढ़ती भीड़ के कारण रेल प्रशासन ने जबलपुर-सिकंदराबाद-जबलपुर के मध्य स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 01703 जबलपुर-सिकंदराबाद एक्सपे्रस श 2 अपै्रल से 25 जून तक प्रत्येक सोमवार को एवं वापसी में 01704 सिकंदराबाद-जबलपुर एक्सपे्रस स्पेशल 3 अपै्रल से 26 जून तक प्रत्येक मंगलवार को चलाई जायेगी।
जबलपुर से ट्रेन सोमवार की रात 8 बजे चलेगी और 8:42 बजे श्रीधाम, 9:15 बजे नरसिंहपुर, 10:27 बजे पिपरिया और रात 12:10 बजे इटारसी पहुंचेगी। यह ट्रेन रात 1:17 बजे हरदा, 2:48 खंडवा, मंगलवार की शाम 7 बजे सिकंद्राबाद पहुंचेगी। सिकंद्राबाद से यह ट्रेन मंगलवार को रात 8:0 बजे चलकर बुधवार की रात 1:20 बजे नांदेड़, सुबह 5:40 अकोला, सुबह 9:17 बजे खंडवा, 10:35 बजे हरदा, दोपहर 12 बजे इटारसी, 1:20 बजे पिपरिया पहुंचेगी। ये ट्रेन रास्ते में श्रीधाम, नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया, इटारसी, हरदा, खण्डवा, मल्कापुर, अकोला, वासिम, हिंगोली-डेक्कन, बॉसमत, पूर्णा, नादेड़, मुडखेड़, धर्माबाद, निजामाबाद, कामारेड्डी एवं बोलारम स्टेशनों पर रूकेगी। इस स्पेशल गाड़ी में 1 द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी, 2 तृतीय वातानुकूलित श्रेणी, 10 शयनयान श्रेणी एवं 2 एसएलआर सहित 19 कोच होंगे।