इटारसी। आयुध निर्माणी के जमदाग्नि क्लब विप्र समाज आयुध निर्माणी के सदस्यों ने नए वर्ष आने के उपलक्ष्य में वृद्धाश्रम रोटरी क्लब न्यास कॉलोनी, मुस्कान बालिका गृह पंजाबी मोहल्ला, मुस्कान संस्था न्यास कॉलोनी में पहुंचकर फल वितरण किया। इस अवसर पर समिति के सदस्य सुभाष पांडेय, आनंद तिवारी, राज मिश्र, गोविंद पाराशर, आशीष तिवारी, मयंक तिवारी, चंद्रप्रकाश दीक्षित, केके उपाध्याय, मोहित शुक्ला, संजय शर्मा व अन्य मौजूद थे। सदस्य सुभाष पांडेय ने बताया कि समिति प्रति वर्ष नववर्ष के आगमन के पहले सामाजिक कार्य करती है।