जयंती भाई शास्त्री का स्वागत किया

विश्वकर्मा जयंती पर होंगे अनेक कार्यक्रम

विश्वकर्मा जयंती पर  होंगे अनेक कार्यक्रम
इटारसी। विश्वकर्मा पुराण के अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ता जयंती भाई शास्त्री का स्वागत इटारसी स्टेशन पर स्वजातीय बंधुओं ने किया। आयोजन के अंतर्गत सुबह 9 से 11 बजे तक पूजन, हवन होगा। दोपहर में पुराण कथा, शाम 6 से 9 भंडारा और रात 9 से भजन कीर्तन होंगे। 18 सितंबर को सुबह 7 बजे मूर्ति विसर्जन किया जाएगा।
रविवार को श्री विश्वकर्मा लोहकार सेवा समिति द्वारा विश्वकर्मा जयंती समारोह का आयोजन हनुमान धाम मंदिर धर्मशाला ब्रिज के नीचे किया जायेगा। कार्यक्रम में श्री जयंती भाई शास्त्री सुरेंद्र नगर गुजरात द्वारा एक दिवसीय विश्वकर्मा पुराण का वाचन किया जायेगा। कार्यक्रम अंतर्गत कल सुबह से ही मूर्ति स्थापना, हवन-पूजन, पुराण वाचन एवं शाम को विशाल भंडारा-प्रसादी का आयोजन किया गया है। इस दौरान देर रात तक भजन कीर्तन भी किये जायेंगे। समाज की ओर दे दी जानकारी में बताया गया है कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मप्र विधानसभा के अध्यक्ष अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा, नपाध्यक्ष श्रीमती सुधा राजेंद्र अग्रवाल एवं नगर के वरिष्ठ अधिकारी होंगे।

विश्वकर्मा मंदिर में भी मनेगी जयंती
श्री गौड़ मालवीय ब्राह्मण समाज संगठन द्वारा भगवान श्री विश्वकर्मा जयंती पर्व महोत्सव का आयोजन 17 सितंबर रविवार को श्री विश्वकर्मा धर्मशाला मालवीयगंज में होगा। संगठन के प्रवक्ता पुनीत मालवीय ने बताया कि भगवान श्री विश्वकर्मा की पावन जयंती 17 सितंबर रविवार को मालवीयगंज स्थित श्रीविश्वकर्मा धर्मशाला में होगा। इस अवसर पर सुबह 8 बजे नवयुवक मंडल द्वारा वाहन रैली निकाली जाएगी जो पुरानी इटारसी से प्रारंभ होगी। दोपहर 12 बजे से दो बजे तक मुख्य अतिथि की उपस्थिति में वयोवृद्ध समाजसेवियों, प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान किया जाएगा। तत्पश्चात दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक प्रसाद वितरण एवं भंडारा का आयोजन किया जाएगा। श्री गौड़ मालवीय ब्राह्मण समाज संगठन की महिला मंडल एवं नवयुवक मंडल संगठन ने समस्त सामाजिक बंधुओं से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!