जय जगत यात्रा की तैयारी के लिए बैठक 23 को

Post by: Manju Thakur

इटारसी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वी जयंती के अवसर पर नयीदिल्ली से प्रारंभ जय जगत यात्रा 8 दिसंबर को इटारसी पहुंचेगी। भारत सहित दस देशों में जाने वाली इस यात्रा की तैयारियों पर चर्चा के लिए शनिवार 23 नवंबर को ईश्वर रेस्टॉरेंट में एक बैठक होगी। बैठक में यात्रा की तैयारियों पर चर्चा कर योजना बनायी जाएगी।
प्रो. केएस उप्पल ने बताया कि भारत सहित दस देशों में जाने वाली और एक वर्ष तक चलने वाली यह यात्रा नयी दिल्ली से सेवाग्राम के लिए प्रारंभ हो गयी है। 8 दिसंबर को यात्रा का पड़ाव इटारसी रहेगा। यात्रा ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, बेल्जियम, ईरान सहित दस देशों में जाएगी। सामाजिक कार्यकर्ता हेमंत दुबे ने बताया कि वैश्विकरण को गांधीवादी नजरिये से देखने के लिए हो रही यह यात्रा 11,330 किलोमीटर का सफर तय करेगी जिसमें 1,300 किलोमीटर का सफर भारत में होगा।

error: Content is protected !!