इटारसी। सर्व ब्राह्मण समाज ने भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर जरूरतमंदों को भोजन कराया। सारी व्यवस्थाएं श्री हनुमानधाम मंदिर समिति के लखन बैस ने की। समाज की ओर से कराये भंडारे में शहर के सभी वे लोग जिनके मांगकर गुजारा करना पड़ता है, उनको प्रसाद ग्रहण कराया।
इस अवसर पर सर्व ब्राह्मण समाज के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र ओझा ने कहा कि श्री हनुमानधाम मंदिर जाकर मन को सुकून मिला है। मंदिर समिति उन लोगों की सेवा कर रही है, जिनका किसी को ध्यान नहीं है। श्री हनुमानधाम मंदिर समिति उनकी सेवा कर रही है। समिति रात के वक्त ऐसे लोगों को भोजन कराती है, ताकि वे भरपेट खाना खाकर चेन की नींद सो सकें।