जलभराव वाले क्षेत्र में नाला निर्माण की तैयारी

सीएमओ और सब इंजीनियर ने किया खेड़ा क्षेत्र में निरीक्षण

सीएमओ और सब इंजीनियर ने किया खेड़ा क्षेत्र में निरीक्षण
इटारसी। पिछले वर्ष ग्रीष्म के सीज़न में ही बारिश से बचाव के प्रयास शुरु करने का नतीजा यह रहा था कि बारिश का पानी निचले इलाकों में नहीं भरा और जहां भरा था, कुछ ही देर में निकल गया था। इस वर्ष भी कुछ ऐसे ही प्रयास नगर पालिका कर रही है। पिछले वर्ष के अनुभवों को देखते हुए अभी से ऐसे स्थानों पर पानी निकासी की व्यवस्था की जाने की तैयारी शुरु हो गई है। ऐसे ही खेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में नाला बनाने की तैयारी शुुरु हो गई है। आज सीएमओ सुरेश दुबे ने नेशनल हाईवे पर मुंडा पुल के पास निरीक्षण किया। उनके साथ सब इंजीनियर संतोष सिंह बैस भी थे।
बता दें कि पिछले वर्ष नेशनल हाईवे के समानांतर औद्योगिक क्षेत्र के प्रवेश द्वार पर स्थित पुलिया से रोड के समानांतर बड़ी मात्रा में पानी भर गया था। निकास में कई अवरोध होने से यहां कई घंटे पानी भरा रहा था। पिछले वर्ष के अनुभवों को देखते हुए इस वर्ष यहां नाला निर्माण की तैयारी है। आज नाला निर्माण की संभावना देखने सीएमओ श्री दुबे ने पूरे क्षेत्र का दोपहर में निरीक्षण किया और इंजीनियर श्री बैस को एस्टीमेट और प्लान तैयार करने को कहा है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!