जल्द बनेगा रेलवे स्टेशन-नयायार्ड मार्ग

इटारसी। रेलवे स्टेशन से नयायार्ड जाने वाला मार्ग जल्द ही बनकर तैयार होगा। ठेकेदार ने यहां रोड निर्माण के लिए मटेरियल डाल दिया है। इस रोड के बन जाने से गड्ढों से होने वाले हादसों पर अंकुश लगेगा। सोमवार को ठेकेदार ने यहां नाली निर्माण का काम प्रारंभ कर दिया है साथ ही सड़क निर्माण के लिए सामग्री भेज दी है।
नाला मोहल्ला से होकर नयायार्ड जाने वाले मार्ग का निर्माण जल्द ही शुरु हो जाएगा। नागरिकों की मांग और रेलकर्मियों के आंदोलन के बाद अब इसके निर्माण की आस जागी है। हाल ही में जीएम अजय विजयवर्गीय के दौरे के बाद मिली स्वीकृति के साथ ही सोमवार से इस सड़क के निर्माण का कार्य प्रारंभ हो गया। सड़क निर्माण कर रही निर्माण एजेंसी ने यहां सड़क के दक्षिणी हिस्से में 300 फुट नाली निर्माण प्रारंभ कर दिया है। बताया जाता है कि यह कार्य एक सप्ताह में पूर्ण हो जाएगा। इसके साथ ही ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण के लिए गिट्टी और रेत के डंपर भी यहां खाली किए गए हैं, जो कल से सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ करेंगे। रेल सूत्र बताते हैं कि आवागमन के दबाव को देखते हुए यह सीमेंट-कांक्रीट सड़क निर्माण कार्य तीन से चार चरणों में पूरा किया जाएगा ताकि रेलकर्मियों एवं नागरिकों को ज्यादा परेशानी का सामना न करना पड़े।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!