जल आवर्धन योजना टेस्टिंग : फिर मिला लीकेज

इटारसी। मेहराघाट से तवा का पानी इटारसी पहुंच चुका है, टंकियों में पानी पहुंचाने के लिए लगातार टेस्टिंग चल रही है। तवा नदी से इटारसी तक पानी लाने में करीब तीन स्थानों पर लीकेज मिले थे, जिनमें सुधार के बाद इटारसी शहर में तीन लीकेज मिले हैं।
आज दोपहर फिर तवा से इटारसी तक पानी को प्रेशर से भेजने की टेस्टिंग हुई। शहर में पानी तो आ गया लेकिन नवमी लाइन के पास कमला नेहरु पार्क तक पानी पहुंचता इसके पहले एक बड़ा लीकेज हो गया। अब इस लीकेज को सुधारकर पुन: पानी आगे बढ़ाया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि पिछली बार भी नवमी लाइन में टैगोर स्कूल के पास लीकेज हो गया था, उसे सुधारा गया है। इसके पूर्व गांधी मैदान में एक लीकेज था। आज जनता स्कूल की टंकी भरने का प्रयास नगर पालिका का जल विभाग कर रहा था। पानी का प्रेशर बढ़ाने पर नवमी लाइन में एक लीकेज और मिला है। मेहराघाट जल आवर्धन योजना का कार्य देख रहे सब इंजीनियर मुकेश जैन ने बताया कि बुधवार को दोषियान कंपनी के तकनीशियन आ रहे हैं, वे भी पाइप लाइन का और मेहराघाट से पानी का प्रेशर जांचकर जल सप्लाई का निरीक्षण करेंगे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!