जल संसद में पहुंचे महज डेढ़ दर्जन ग्रामीण

Post by: Manju Thakur

इटारसी। शासन के निर्देश पर आज कई गांवों में जल संसद का आयोजन किया गया था। केसला ब्लाक मुख्यालय पर भी जल संसद का आयोजन बाजार मैदान में सोसायटी के पीछे किया गया। लेकिन इस आयोजन में महज डेढ़ दर्जन लोग ही पहुंच सके। जाहिर है, ग्रामीणजन भी जलसंकट के बावजूद पानी बचाने या सरोवर रूपी धरोहर को बचाने में रुचि नहीं ले रहे हैं।
जलसंसद के माध्यम से आज चयनित नदी पर श्रमदान भी होना था और मुख्यमंत्री के उद्बोधन का सीधा प्रसारण भी होना था। लेकिन कार्यक्रम में अपेक्षित संख्या नहीं पहुंचने से यह आयोजन महत औपचारिकता बनकर रह गया है। इस अवसर पर जन अभियान परिषद के ब्लाक समन्यक अनिल बोवड़े, सीईओ जनपद दिलीप कुमार, जनपद सदस्य मनोज गुलबाके सहित करीब डेढ़ दर्जन लोग ही उपस्थित थे। आज के कार्यक्रम के फ्लाप होने की एक बड़ी वजह यह भी बतायी जा रही है। आज कार्यक्रम का वक्त प्रात: 9 से 19 सांकेतिक श्रमदान का था, जो नहीं हुआ और केवल 10 से 11 उद्बोधन चला है। कार्यक्रम स्थल पर जन अभियान परिषद ने एलसीडी की व्यवस्था ही नहीं की, अत: मुख्यमंत्री का उद्बोधन भी नहीं सुनाया जा सका है।

error: Content is protected !!