जहाँ काम करते थे, वहीँ कर रहे थे चोरी

इटारसी। जिस गोदाम में काम करते थे, उसी गोदाम से सीमेंट की बोरियां चुराने वाले दो लोगों को पुलिस ने गोदाम मालिक की शिकायत पर आज गिरफ्तार कर लिया है। दोनों खेड़ा स्थित मनीष पिता मदनलाल जैन की सीमेंट गोदाम से ट्रैक्टर-ट्राली में सीमेंट की बोरियां भर रहे थे। वे ये बोरियां ले जाते, इससे पूर्व पड़ोसी ने देखकर गोदाम मालिक को खबर कर दी। गोदाम मालिक जब मौके पर पहुंचे तो दोनों आरोपी ट्रैक्टर-ट्राली छोड़कर भाग निकले, जिन्हें बाद में पुलिस ने गिरफ्ता किया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खेड़ा पर साईं कूलर वेयर हाउस के पीछे एचडीएफसी बैंक तीसरी लाइन के पास रहने वाले मनीष पिता मदनलाल जैन का सीमेंट का गोदाम है। उनकी गोदाम पर विशन पिता छोटेलाल बघेल और शंकर पिता सुरेश गोंड, दोनों निवासी घाटली रोड पुरानी इटारसी, काम करते थे। ये दोनों रविवार की रात करीब 9:30 बजे ट्रैक्टर-ट्राली लाकर गोदाम से सीमेंट भर रहे थे। वे ट्राली में करीब 25 बोरी, दस हजार की सीमेंट भर चुके थे, लेकिन इस बीच उनके पड़ोसी ने गोदाम मालिक को खबर कर दी और उनके आने पर ये दोनों भाग निकले। मनीष की शिकायत पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!