इटारसी। भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के पावन पुनीत अवसर पर जेके सुपर स्पेशलिटी एवं एलएन मेडिकल कॉलेज भोपाल के सहयोग से विशाल अस्थि प्रत्यारोपण एवं ह्रदय रोग जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन आज राठी हॉस्पिटल परिसर में आयोजित किया गया परामर्श शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ अवधेश नारायण खरे ने हृदयरोग के मरीजों को परामर्श दिया एवं डॉ राम के सोनी डॉ संदीप चौहान एवं डॉ मुकुल गुप्ता ने हड्डी एवं जोड़ प्रत्यारोपण के बारे में रोगियों को निशुल्क परामर्श दिया। इसके अतिरिक्त डॉ आभा जैन द्वारा महिलाओं को हिमोग्लोबिन की कमी के बारे में अवगत कराया। इस मौके पर बीएमडी जांच ,ईसीजी,ब्लड शुगर,ब्लड प्रेशर,हीमोग्लोबिन की जांचें निशुल्क की गयी। लगभग 523 व्यक्तियों ने रजिस्ट्रेशन कराकर स्वास्थ्य लाभ एवं परामर्श प्राप्त किया।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अथिति राधेश्याम बघेल एसडीएम, डॉ चौधरी एवं डॉ इश्तियाक खान डायरेक्टर जेके मेडिकल कॉलेज द्वारा समाज एवं समिति के समस्त सदस्यो के सानिध्य में दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात जैन महिला मंडल द्वारा सामूहिक मंगलाचरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन धर्मेश सिंघवी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के पुण्यार्जक मांगीलाल राहुल जैन-वर्धमान मेडिकल स्टोर्स थे।