जागरूकता रैली का आयोजन

Post by: Manju Thakur

इटारसी। शासकीय कन्या महाविद्यालय में आज विश्व जल दिवस के अवसर पर 5 एमपी गल्र्स बटालियन के एनसीसी कैडेट्स एवं महाविद्यालय की छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली। रैली के माध्यम से कैडेट्स ने स्लोगन द्वारा समाज को पानी बचाने हेतु जागरुक करने का प्रयास किया। इस अवसर पर एनसीसी कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती मीनाक्षी कोरी ने निरंतर गहराते जल संकट पर चिंता व्यक्त की एवं कहा कि जल सरंक्षण हेतु हमें वृक्षारोपण कर उनकी रक्षा भी करनी होगी, तभी जल संकट की समस्या को कम किया जा सकता है। कार्यक्रम में डॉ. आरएस मेहरा ने छात्राओं को पानी को व्यर्थ न बहाने के लिये प्रेरित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. कुमकुम जैन, डॉ. श्रीराम निवारिया, श्रीमती मंजरी अवस्थी, डॉ. संजय आर्य, डॉ. पुनीत सक्सेना, शिरीष परसाई सहित महाविद्यालयीन स्टॉफ उपस्थित हुआ।

error: Content is protected !!