इटारसी। बजरंगपुरा वार्ड 27 के लोगों को अब पानी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। यहां सांसद निधि 1.25 लाख से खनन किए ट्यूबवेल से वार्ड के लोगों को पानी मिलने लगा है।आज सुबह विधायक प्रतिनिधि कल्पेश अग्रवाल, सभापति पार्षद राकेश जाधव और युवा नेता राहुल चौरे की मौजूदगी में वार्ड की कन्या से पूजन कराके पेयजल वितरण कार्य की शुरुआत करायी गई। इस अवसर पर वार्ड के अनेक नागरिक भी मौजूद थे। बताया जाता है कि यह वार्ड जलकर जमा करने वाले सबसे अच्छे वार्डों में शुमार है, और अब तक सबसे अधिक पेयजल के मामले में रेवेन्यू नपा को यहीं से मिला है। वार्ड के लोग भी पानी बचाने के लिए जागरुक हैं, जगह-जगह वाल्ब लगाकर पानी की बचत करने का प्रयास यहां किया जाता है।