जारी हुए 1409 करोड़ की बकाया माफी के प्रमाण-पत्र

होशंगाबाद। मुख्यमंत्री जन-कल्याण (संबल) योजना 2018 में पंजीकृत श्रमिकों के मासिक बिलों को सरल करने के लिये सरल बिजली बिल स्कीम एवं बीपीएल उपभोक्ताओं की मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी स्कीम में अब तक 71 लाख से अधिक हितग्राहियों का पंजीयन हो चुका है। इनमें से 24 लाख से अधिक का पंजीयन सरल बिजली बिल और 47 लाख से अधिक पंजीयन बकाया बिजली बिल माफी स्कीम में हुए हैं। दोनों योजनाएं 1 जुलाई से लागू हुई हैं। पंजीयन के लिए प्रदेश के सभी जिलों में विद्युत वितरण कंपनियों द्वारा शिविर लगाये जा रहे हैं।
सरल बिजली बिल स्कीम के तहत पंजीकृत श्रमिकों को उनके घरेलू संयोजनों के लिये 200 रूपये प्रतिमाह या वास्तविक बिल, जो भी कम हो, के आधार पर बिजली बिल दिये जायेंगे। सरल बिजली बिल स्कीम में घर में बल्ब जलाने, पंखा चलाने एवं टीवी चलाने की सुविधा दी गई है। मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी स्कीम में अब तक 47 लाख से अधिक हितग्राहियों का पंजीयन करते हुए 1409 करोड़ रूपये की राशि माफी के प्रमाण पत्र जारी किए जा चुके हैं। इस योजना में पंजीकृत श्रमिकों बीपीएल उपभोक्ताओं के घरेलू संयोजनों, जिन पर बिजली बिल बकाया है, की माह जून 2018 की कुल बकाया राशि (सरचार्ज) सहित माफ की जा रही है।
सरल बिजली बिल स्कीम में शामिल होने के लिए कोई अंतिम तिथि नहीं है। योजना में पंजीकृत श्रमिक जिनका विद्युत भार एक किलोवॉट तक है, स्कीम के पात्र होंगे। मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी स्कीम में पंजीकृत श्रमिकों के साथ बीपीएल उपभोक्ता पात्र होंगे। हितग्राहयों को विद्युत वितरण कंपनी के निकटतम कार्यालय में निर्धारित प्रपत्र में आवेदन करना होगा। आवेदन पत्र का कोई शुल्क नहीं होगा। आवेदन पत्र में मात्र श्रमिक पंजीयन एवं समग्र आईडी/बीपीएल कार्ड क्रमांक तथा सहयोगी दस्तावेज आधार एवं मोबाइल नंबर भरना होगा। इनकी कोई फोटो कॉपी नहीं देनी होगी। पात्र हितग्राहियों के घरेलू संयोजन पर माह जून 2018 की कुल बकाया राशि माफ की जाएगी। बिल माफी का प्रमाण पत्र दिया जाएगा। योजना में वे उपभोक्ता भी शामिल होंगे, जिन पर विद्युत वितरण कंपनी द्वारा विद्युत अधिनियम की धारा 126,135 एवं 138 के तहत प्रकरण दर्ज हैं।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!