जिंदगी के लिए हवा, भविष्य के लिए शिक्षक जरूरी

कार्यक्रम में बोले वक्ता

कार्यक्रम में बोले वक्ता
इटारसी।जैसे जीवन के लिए हवा जरूरी है, वैसे ही शिक्षक हमारे भविष्य के निर्माण के लिए जरूरी है। शिक्षक समाज के भविष्य का निर्माण करता है, शिक्षक हमारे लिए सम्माननीय है। हम आज उनका सम्मान कर रहे हैं, लेकिन
बदले में हम उनसे भारत का भविष्य मांगते हैं। यह बात मप्र विधानसभा के अध्यक्ष डॉ.सीतासरन शर्मा ने कही। वे यहां वृंदावन गार्डन में नपा परिषद, शिक्षक कल्याण संगठन और शिक्षक सदन समिति के शिक्षक सम्मान समारोह
में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।
डॉ. शर्मा ने कहा कि शिक्षकों को सम्मान की हमारे देश की पुरानी परंपरा वापस लौट रही है, कुछ वर्षों पूर्व तक शिक्षकों से शिक्षा के अलावा सारे काम कराए जाते रहे हैं। आज उसमें बदलाव आया है, लेकिन अब भी काफी सुधार की
जरूरत है, उसके लिए हम प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आप भविष्य का निर्माण करें, व्यवस्था की जिम्मेदार हम उठा रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सांसद राव उदयप्रताप सिंह ने कहा कि माता-पिता के बाद बच्चों का
जीवन बचाने का काम यदि कोई करता है, तो वह शिक्षक है। उन्होंने कहा कि यदि देश में विषय पर चर्चा होगी तो कभी भटकाव नहीं होगा। सांसद ने पालकों से आग्रह किया है कि वे अपने बच्चों के शिक्षकों से सतत संवाद रखें और
उनके प्रति आदर भाव रखेंगे तो बच्चे में भी शिक्षकों के प्रति वही आदर के भाव जागेंगे। साथ ही पालकों से यह भी आग्रह किया है कि वे अपने बच्चों को 20 वर्ष की उम्र तक अपने बच्चों को शिक्षकों को सौंप दें। श्री सिंह ने शिक्षकों
से कहा कि वे देश का भविष्य गढऩे में चूक की गुंजाइश न रखें क्योंकि आपसे चूक हुई तो समझो देश का भविष्य भी खराब हो जाएगा।
नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती सुधा अग्रवाल ने कहा कि शिक्षकों के प्रति आदरभाव प्रकट करने के लिए हमें एक दिन मिलता है और हमारी परिषद ने उनको सम्मानित करने की यह परंपरा प्रारंभ की है। उन्होंने कहा कि
शिक्षक भारत का भविष्य निर्माण करते हैं, वे सम्माननीय हैं। कार्यक्रम की रूपरेखा शिक्षक कल्याण संगठन के संयोजक राजकुमार दुबे ने प्रस्तुत की। कार्यक्रम में नगर पालिका उपाध्यक्ष अरुण चौधरी, विधायक प्रतिनिधि कल्पेश
अग्रवाल, वरिष्ठ नेता विश्वनाथ सिंहल, शिक्षक सदन समिति के अजय दुबे, सांसद प्रतिनिधि दीपक हरिनारायण अग्रवाल, एनपी चिमानिया, सभापति भरत वर्मा, जसवीर सिंघ छाबड़ा, लायंस क्लब के सदस्य, नपा के पार्षद सहित
गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। संचालन जयकिशोर चौधरी ने किया।
चार संकुल के शिक्षकों का सम्मान
नगर पालिका परिषद ने इस वर्ष इटारसी परिक्षेत्र के चारों संकुलों के 360 शिक्षकों के सम्मान का निर्ण लिया है। इस दौरान अतिथियों ने शिक्षक-शिक्षिकाओं का शॉल-श्रीफल, स्मृति चिन्ह, अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मान किया।
कार्यक्रम में राशि खाड़े ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया। अतिथियों ने सरस्वती पूजन से कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!