जिलाबदर आदेश उल्लंघन पर गिरफ्तार

Post by: Manju Thakur

प्रतिबंध के बावजूद बोरिंग कराने पर मामला दर्ज
इटारसी।
पुलिस ने राज्य सुरक्षा अधिनियम का उल्लंघन करने पर एक बदमाश को शनिवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे रेलवे स्टेशन के सामने हनुमान मंदिर के पास से गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार गांधीनगर निवासी राम अग्रवाल पिता मिश्रीलाल अग्रवाल 31 साल को जिला बदर के आदेश उल्लंघन करने पर गिरफ्तार किया है। राम अग्रवाल को कलेक्टर ने 1 अप्रैल 19 को जिला बदर किया था। आज बदमाश रेलवे स्टेशन के सामने हनुमान मंदिर के पास घूम रहा था कि पुलिस ने सूचना पर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

प्रतिबंध के बावजूद बोरिंग कराने पर मामला दर्ज
ग्राम रामपुर और कांदई हिम्मत में प्रतिबंध के बावजूद बोरिंग कराने दो लोगों को भारी पड़ गया है। दोनों गांव के पटवारियों की शिकायत पर रामपुर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सनखेड़ा में पटवारी प्रीति पति वैभव किशोर मेहरा ने शिकायत दर्ज करायी है कि कलेक्टर के आदेश की अवहेलना कर अवैध रूप से बोरिंग की जा रही थी। जिस पर महेन्द्र सिंह उईके ग्राम कुड़ी शाहपुर जिला बैतूल और आसखा मोहम्मद पिता इकवाल मोहम्मद इटारसी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है। इसी तरह से ग्राम कांदई हिम्मत के पटवारी दीपक रघुवंशी की शिकायत पर प्रतिबंध के बावजूद बोरिंग करने वाले वाहन चालक जयदेव विश्वकर्मा निवासी शाहपुर जिला बैतूल औ तरुण पटेल पिता बालकदास पटेल पर प्रकरण पंजीबद्ध किया है।

error: Content is protected !!