जिला दवा विक्रेता संघ ने किया सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन

Post by: Manju Thakur

इटारसी। जिला दवा विक्रेता संघ ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु तीसरे चरण के लॉकडाउन में भी अपनी सेवाएं जारी रखी है। मीडियाकर्मी, राजस्व विभाग, स्वच्छता दूत, पुलिस विभाग व नि:शुल्क भोजन प्रसादी वितरण कर रहे गुरूद्वारे में पहुंचकर वायरस के बचाव हेतु प्रयास कर रहा है। शनिवार दोपहर शहर के श्री गुरूसिंह सभा गुरूद्वारा व सचखण्ड लंगर सेवा समिति को नगद राशि और सेनेटाइजर की बोतलें प्रदान की हैं। यह समिति पहले चरण के लाकडाउन से ही लगातार नि:शुल्क भोजन प्रसादी दोनों समय गरीब मजदूरों को वितरित कर रहे हैं।

medical association
वहां जिला दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष बृजेश श्रीवास्तव, जिला सचिव सुनील बतरा, इटारसी अध्यक्ष प्रीतपाल सिंह गंभीर, जिला मीडिया प्रभारी सुधीर तिवारी ने शहर के श्री गुरूसिंह गुरूद्वारे में पहुंचकर 11 हजार रूपये की राशि एवं 90 एमएल सेनेटाइजर की एक पेटी सौंपी एवं गुरूनानक देव की आराधना कर लंगर प्रसादी ग्रहण किया। पंजाबी मोहल्ले में संचालित सचखंड सेवा समिति द्वारा चलाये जा रहे गरीब बस्तियों के निवासियों के लिये लंगर प्रसादी के लिये भी 11 हजार रुपये समिति के सुखजिंदर सिंह बिन्द्रा को सौंपी। इसी तरह पुलिस व राजस्व विभाग को भी 90 एमएल सेनेटाइजर की पेटियां जिला पंचायत सीईओ आदित्य प्रतापसिंह, इटारसी एसडीएम सतीश राय, एसडीओपी पुलिस महेन्द्र सिंह मालवीय एवं थाना प्रभारी दिनेश सिंह चौहान को सौंपी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!