जिला पत्रकार संघ द्वारा पत्रकारिता प्रशिक्षण कार्यशाला 15 से

इटारसी। होशंगाबाद जिला पत्रकार संघ द्वारा नर्मदापुरम संभाग के होशंगाबाद, हरदा एवं बैतूल जिले के लिये 7 दिवसीय पत्रकारिता प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन 15 से 21 जनवरी तक किया जाएगा।
संघ के अध्यक्ष प्रमोद पगारे, सचिव शिव भारद्वाज, कोषाध्यक्ष राजेश दुबे, प्रशिक्षण प्रभारी रोहित नागे तथा प्रशिक्षण सहयोगी वरिष्ठ पत्रकार चंद्रकांत अग्रवाल से संपर्क कर इच्छुक युवक-युवतियां अपना पंजीयन करा सकते हैं। प्रशिक्षण में 18 वर्ष से 45 वर्ष की आयु तक के युवक युवतियां शामिल हो सकते हैं। 7 दिवसीय प्रशिक्षण में प्रतिदिन प्रात: 11 बजे से सांयकाल 5 बजे तक 4 सत्र होंगे। मार्गदर्शन हेतु वरिष्ठ पत्रकार कार्यशाला में संबोधन देंगे। बाहर से आने वाले प्रशिक्षणार्थियों के लिये आवास व्यवस्था रहेगी। टीवी चैनल, कैमरा वीडियोग्राफी सहित समाचार पत्र-पत्रिकाओं मंे लेखन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। अंतिम दिवस सभी प्रशिक्षणार्थिओं को प्रमाण दिये जाएंगे।
श्री पगारे से कहा कि पत्रकार बनने का यह सुनहरा अवसर है। युवक-युवतियों को प्रशिक्षण अवश्य प्राप्त करना चाहिये। प्रशिक्षण के उपरांत जो युवक-युवती पत्र पत्रिकाओं और टीवी चैनल परीवीक्षा अवधि करने चाहेंगे, यह सुविधा भी उन्हें उपलब्ध कराई जावेगी तथा योग्यता अनुसार पत्रकारिता में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के पूरे प्रयास किये जायेंगे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!