जिला पुलिस ने पहली बार किया ये प्रयोग

Post by: Manju Thakur

होशंगाबाद। जिला पुलिस ने महानगरों की तर्ज पर पहली बार ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार सहित छेड़छाड़ की घटनाओं और अन्य अपराधों को रोकने के लिए एक प्रयोग किया है। इस प्रयोग में तीसरी आंख ने पुलिस की भरपूर मदद की और 60 लोग कैमरे में कैद हो गए जिनमें मनचले, तीन सवारी बाइक चालक, बाइक पर मोबाइल फोन पर बात करने वाले, बिना हेल्मेट वाहन चलाने वाले शामिल हैं। अब पुलिस बच्चों के परिजनों को तो बुलाकर समझाइश देगी और अन्य पर ट्रैफिक रूल्स के मुताबिक कार्यवाही की जाएगी। जिले में पहली बार एसपी अरविंद सक्सेना के मागदर्शन एवं एएसपी राकेश खाखा के नेतृत्व में इस तरह की कार्यवाही की जाएगी।
होशंगाबाद में जगह-जगह लगाये सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से सर्विलांस के उपरांत पुलिस ने 60 ऐसे लोगों की सूची तैयार की है जिसमें स्कूलो के आसपास स्कूली बच्चों द्वारा वाहन चलाने, मनचलों, तीन सवारी, बिना हेल्मेट, मोबाइल पर बात करते हुए बाइक चलाना, बिना सीट बेल्ट वाहन चलाने वाले चालक शामिल हैं। एएसपी राकेश खाखा ने बताया कि बच्चों के परिजन को बुलाकर समझाइश दी जाएगी और अन्य पर यातायात थाना पुलिस के माध्यम से कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि शहरभर में लगे कैमरे में कैद फोटो स्वयं यह बता रहे हैं कि आप वाहन चलाते समय या फिर स्कूल कालेजों के आसपास क्या कर रहे हैं।

error: Content is protected !!