जिला मुख्यालय में मनेगा मप्र स्थापना दिवस

होशंगाबाद। जिला मुख्यालय होशंगाबाद के पुलिस परेड ग्राउंड पर 1 नवंबर 2019 को प्रात: 10.30 बजे से जिले के प्रभारी एवं प्रदेश के विधि एवं विधायी, जनसंपर्क, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, विमानन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग के मंत्री पीसी शर्मा के मुख्य आतिथ्य में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस मध्यप्रदेश दिवस के रूप में आयोजित होगा। कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने इस पुनीत पावन दिवस को हर्षोल्लास से मनाने हेतु समस्त नगरवासियों एवं जिले के नागरिकों को सादर आमंत्रित किया है।

कार्यक्रम का विवरण
पुलिस परेड ग्राउंड होशंगाबाद में मध्यप्रदेश दिवस के अवसर पर मुख्य कार्यक्रमो का निर्धारित समयबद्ध कार्यक्रम के अनुसार प्रात: 10.30 बजे प्रभारी मंत्री श्री शर्मा समारोह स्थल पर पहुंचेंगे और 10.32 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे एवं राष्ट्रगान होगा। प्रात: 10.38 बजे प्रभारी मंत्री श्री शर्मा प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ का प्रदेशवासियों के नाम संदेश का वाचन करेंगे। प्रात: 10.50 बजे प्रदेश की समृद्धि व विकास के लिए प्रभारी मंत्री नागरिकों को संकल्प एवं प्रतिज्ञा दिलायेंगे। प्रात: 10.55 बजे मध्यप्रदेश गान होगा और प्रात: 11 बजे से स्थानीय स्तर पर चयनित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा तत्पश्चात 11.21 बजे प्रभारी मंत्री श्री शर्मा पुरस्कार वितरण करेंगे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!