इटारसी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी से नियुक्त जिला समन्वयक नंदा महात्रे ने आज यहां पत्रकार भवन में कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक, मंडलम, सेक्टर कमेटी व बीएलए कांग्रेस की बैठक ली। संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए सबको मिलकर काम करना है। मुझे राष्ट्रीय नेतृत्व ने यहां जमीनी स्तर पर पार्टी संगठन की मजबूती व समन्वय के लिए नियुक्त किया है। आप बूथ कमेटी के माध्यम से चाहे वो छोटे या बड़े पदाधिकारी हो, अपने-अपने बूथों पर पहले कार्य शुरू करें। इटारसी ब्लॉक में जो तीनों मंडलम, पंद्रह सेक्टर, सभी बूथों के अध्यक्ष अपने नगर अध्यक्ष व जिलाध्यक्ष, वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में मिलकर कार्य करें।
उन्होंने कहा कि एक हफ्ते में बूथ स्तर पर आपकी कमेटियां कार्य करना प्रारंभ कर दें और मुझे या नगर अध्यक्ष को जानकारी दें। मैं नगर अध्यक्ष से हर दिन कार्य रिपोर्ट लूंगी। मुझे आगामी चुनाव तक यहीं रहना है और हमें मिलकर चुनाव जीतना है।
कांग्रेस द्वारा कुछ दिनों पूर्व नगरपालिका के विरुद्ध किये आंदोलन की प्रशंसा करते हुए कहा कि नगर अध्यक्ष पंकज राठौर और आप सभी कांग्रेसजनों ने भाजपा के भ्रष्टाचार के विरोध में जो आवाज उठाई है वो निरंतर जारी रहे। सुश्री म्हात्रे ने सभी मंडलम, सेक्टर अध्यक्ष से व्यक्तिगत चर्चा भी की। जिला अध्यक्ष कपिल फौजदार ने कहा कि आप लोग नींव हैं। आपके सहयोग के बिना हम इमारत नहीं खड़ी कर सकते, इसलिये नींव की मजबूती बहुत जरूरी है। नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर ने मंडलम, सेक्टर व बूथ कमेटी, बीएलए से संबंधित जानकारी दी और मंडल, सेक्टर व बूथ कमेटी के शीघ्र गठन कर प्रस्तुत करने को कहा। बैठक में पूर्व मंत्री विजय दुबे काकूभाई, रमेश बामने, पाली भटिया, रवि जैसवाल, मोहन झलिया, अशोक जैन, माधवी मिश्रा, बाबू चौधरी, योगेश त्रिवेदी, शिवकांत पांडे, सम्राट तिवारी, मनीष चौधरी, शेष मेहरा, मयूर जायसवाल, अर्जुन भोला सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।