इटारसी। मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना के अंतर्गत 60 हजार किसानों के खाते में 150 करोड़ रुपए की प्रोत्साहन राशि वितरित की जाएगी। कार्यक्रम सोमवार 16 अप्रैल को सुबह 11 बजे से कृषि उपज मंडी के प्रांगण में होगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मप्र विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा, सांसद राव उदय प्रताप सिंह, कलेक्टर अविनाश लवानिया एवं सिवनी मालवा विधायक सरताज सिंह, सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह, पिपरिया विधायक ठाकुर दास नागवंशी, जिला पंचायत अध्यक्ष कुशल पटैल एवं सभी जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। मंडी अध्यक्ष विक्रम तोमर ने बताया कि कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री के उद्बोधन का सीधा प्रसारण किया जाएगा। जिले के सभी किसानों को जिन्होंने 2016-17 में गेहूं तथा खरीफ की फसल धान सरकारी को बेची है, उनके खाते में 200 रुपए प्रति क्विंटल के मान से आरटीजीएस, एनएफटी के माध्यम से राशि जमा की जाएगी।