इटारसी। मप्र शिक्षक संघ जिला होशंगाबाद शाखा के तत्वावधान में जिला स्तरीय सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन 5 सितंबर को दोपहर 1 बजे से साईंकृष्णा रिसोर्ट में होगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीतासरन शर्मा रहेंगे तथा अध्यक्षता संगठन के संभागीय अध्यक्ष ओमप्रकाश रघुवंशी करेंगे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष कुशल पटेल, सिवनी मालवा विधायक सरताज सिंह, सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह, पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी, नगर पालिका परिषद इटारसी के उपाध्यक्ष अरुण चौधरी, समाजसेवी आशुतोषशरण तिवारी रहेंगे।