जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह 5 को होगा

इटारसी। मप्र शिक्षक संघ जिला समिति का सम्मिलन आज शासकीय कन्या शाला में किया गया। इस अवसर पर जिला कार्यकारणी सदस्य के लिए रविन्द्र पाल सिंह बुधनी पिपरिया एवं नारायण सिंह ठाकुर बनखेड़ी, देवेन्द्र कुमार उसरेठे इटारसी को जिला संगठन मंत्री, एनपी चिमानिया सेवानिवृत शिक्षक,श् ाशि प्रसाद व्याख्याता ज्ञानोदय विद्यालय होशंगाबाद, अशोक कुमार लौवंशी शिक्षक बघवाड़ा, राधेश्याम मिश्रा सिवनी मालवा, हाकमसिंह मेहरा चीचली सोहागपुर को संरक्षक मनोनीत किया। बैठक में शिक्षकों ने लंबित समस्याएं रखी जिसमें आदम जाति कल्याण विभाग में 24 वर्ष एवं 30 वर्ष के क्रमोन्नति/पदोन्नति के आदेश जारी नहीं हुए हैं। प्रधान पाठक माध्यमिक शाला की वरिष्ठता सूची में कुछ नाम छूट गए हैं। कुछ संकुलों के वेतन का भुगतान आज तक नहीं हुआ है, जीपीएफ प्रकरण लंबित हंै, जीपीएफ पुस्तकों का संधारण नहीं किया जा रहा है, आयकर रिटर्न भरने फ़ार्म 16 नहीं दिए जा रहे हैं, कुछ शिक्षक जिनकी नियुक्ति हरदा जिला बनाने के पूर्व होशंगाबाद जिला में जो कि अब हरदा जिला के बन जाने से हरदा जिले में हुई थी उन शिक्षकों की नियुक्ति तिथि में विसंगतियां हो रही है, प्रशासन ऐसे शिक्षकों की नियुक्ति तिथि हरदा जिला के गठन की तिथि को मान रहा है। जिला कार्यालय द्वारा नियुक्ति तिथि से पूर्ण वेतनमान के आदेशों में एक-एक आदेश किये जा रहे हैं। कुछ शिक्षकों ने बीएलओ कार्य के अंतर्गत घर-घर जाकर मतदाता सूची को त्रुटि रहित करने का कार्य किया था परन्तु कम्प्यूूटर आपरेटर द्वारा मतदाता सूचियों में और अधिक त्रुटियां कर दी गई हैं। सभी शिक्षकों की शिकायतों को आगामी जिला परामर्श दात्री की बैठक में रखने का निर्णय लिया। कलेक्टर एवं अन्य अधिकारियों को इन समस्याओं से अवगत कराया जाएगा। जिला समिति ने निर्णय लिया कि 5 सितंबर को जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह इटारसी में आयोजित कर 1 सितंबर 2017 से 31 अगस्त 18 तक जिले के सभी सेवा निवृत शिक्षकों का सम्मान किया जाएगा।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!