जिलेभर के कांग्रेसी जुटे, दिनभर चला धरना-आंदोलन

Post by: Manju Thakur

बामने की गिरफ्तारी का तीव्र विरोध, प्रकरण वापस लेने की मांग
इटारसी। कांग्रेस के जिला कार्यकारी अध्यक्ष रमेश बामने की गिरफ्तारी के विरोध में आज नगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में धरना-आंदोलन यहां जयस्तंभ चौक पर किया। दिनभर चले धरना आंदोलन में जिलेभर के कांग्रेसियों ने आकर संबोधित किया। हालांकि कुछ कांग्रेसी अनुपस्थित भी रहे, जिन पर उंगली भी उठायी गई। सभा को करीब दो दर्जन वक्ताओं ने संबोधित किया और कांग्रेसियों ने शाम को सभा समापन के बाद रैली निकाली और विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीतासरन शर्मा का पुतला दहन भी किया।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष रमेश बामने और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. शर्मा के बीच हुए विवाद के बाद बामने के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज करके जेल भेज दिया है। पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष को जेल भेजने के खिलाफ आज कांग्रेस ने जयस्तंभ चौक पर धरना, सभा की और रैली निकालकर पुतला दहन किया।


ये कहा कांग्रेस नेताओं ने

अधिवक्ता और कांग्रेस नेता रमेश के साहू ने बताया कि रमेश बामने हाईकोर्ट का नोटिस तामील कराने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. शर्मा के निवास पर पहुंचे थे, उन पर झूठा प्रकरण दर्ज कराके जेल भेज दिया है। उन्होंने कहा कि जहां हमें कानूनी रूप से जाना चाहिए हम वहां जा रहे हैं। कांग्रेस नेता मोहन झलिया ने कहा कि रमेश बामने कोई डकैत या आतंकवादी नहीं हैं, वे कांग्रेस के नेता हैं, उन पर लगाए आरोप और अपराध झूठे हैं। पूर्व मंत्री विजय दुबे काकूभाई ने कहा कि भाजपा के जिलाध्यक्ष ने रमेश बामने के किसी अतिक्रमण को हटाने के लिए कलेक्टर को ज्ञापन दिया। वे होशंगाबाद का एक चर्चित अतिक्रमण हटाने भी ज्ञापन दें, हम उनके साथ कलेक्टर के पास चलने को तैयार हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि बामने को जिला बदर करने की साजिश की जा रही है, यदि ऐसा हुआ तो कांग्रेस जेल भरो आंदोलन करेगी। पूर्व विधायक अंबिका शुक्ला ने कहा कि ये घटना कांग्रेसियों को आगे बढऩे से रोकने जैसी है। पूर्व विधायक सविता दीवान शर्मा ने कहा कि पुलिस ने बिना सोचे प्रकरण दर्ज कर लिया। यह सरकार नाथूराम गोडसे को संरक्षण देने वाली पार्टी की सरकार है, ऐसा आगे भी होगा, हमें सावधान रहने और आगामी चुनाव में एकजुट होने की जरूरत है। पूर्व विधायक ओम रघुवंशी ने कहा, जमींदारी और अंग्रेजों की तरह शासन चल रहा है। उन्होंने बिना नाम लिये इशारों में पूर्व विधायक गिरिजाशंकर शर्मा के कांग्रेस में प्रवेश की कोशिशों पर कटाक्ष करके कहा कि हमें ऐसा नहीं होने देना है। पूर्व जिलाध्यक्ष पुष्पराज पटेल ने कहा कि भी बामने पर बने प्रकरण का विरोध कर पुलिस की कार्यवाही को कटघरे में लाते हुए कांग्रेसियों से एकजुट होने का आह्वान किया साथ ही कुछ कांग्रेसियों की अनुपस्थिति पर भी सवाल उठाए।

it1818 1
उल्लेखनीय है कि जिले भर से इस आंदोलन में कांग्रेसी शरीक हुए थे। लेकिन कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कपिल फौजदार और इटारसी के वरिष्ठ नेता जसपाल सिंह पाली भाटिया की अनुपस्थिति चर्चा का विषय रही और पुष्पराज पटेल ने भी इनकी तरफ ही इशारा किया था। सभा के बाद कांग्रेसियों ने रैली निकाली और जयस्तंभ से नीमवाड़ा रोड पर पुतला दहन भी किया। इस अवसर पर कार्यकारी जिलाध्यक्ष राजेश तिवारी, संभागीय प्रवक्ता अशोक जैन, अधिवक्ता रमेश के साहू, नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर, महिला कांगे्रस अध्यक्ष श्रीमती माधवी मिश्रा, पूर्व नपाध्यक्ष श्रीमती नीलम गांधी, सेवादल अध्यक्ष शेष मेहरा, युवक कांग्रेस कार्यकारी जिलाध्यक्ष मयूर जैसवाल, राजकुमार उपायाय, अमोल उपाध्याय, अर्जुन भोला सहित होशंगाबाद, बाबई, सोहागपुर, पिपरिया, बनखेड़ी, पचमढ़ी सहित जिलेभर के कांग्रेसी मौजूद थे।

error: Content is protected !!