होशंगाबाद। जिले का पहला पुलिस पेट्रोल पंप होशंगाबाद में खुल गया है। संभाग मुख्यालय पर देहात थाने के पास इंडियन ऑयल कार्पोरेशन ने पुलिस द्वारा संचालित पहला पंप खोला है। इस पेट्रोल पंप का शुभारंभ शुक्रवार को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक होशंगाबाद जोन आशुतोष राय ने किया।
जिले का पहला पुलिस वेलफेयर फिलिंग स्टेशन जेल रोड पर देहात थाने के पास खुल गया है। शुक्रवार को अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक आशुतोष राय, पुलिस महानिदेशक रामश्रय चौबे, एसपी एमएल छारी, एडिशनल एसपी घनश्याम मालवीय, तहसीलदार शैलेन्द्र बड़ोनिया, एसडीओपी मोहन सारवान और इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के सहायक प्रबंधक मनोज शर्मा, टीआई कोतवाली विक्रम रजक, टीआई देहात आशीष पवार भी मौजूद थे। आईओ के प्रबंधक श्री शर्मा ने कहा कि मप्र में ऐसे बीस पेट्रोल पंप हैं जो पुलिस द्वारा संचालित हैं। होशंगाबाद जिले में यह पहला पंप है। इसके लिए विभाग ने पुलिस को प्रस्ताव दिया था। पुलिस विभाग ने जमीन उपलब्ध करायी और आज इस पंप का उद्घाटन हो गया। इस पंप को भी पुलिस ही आमजन के लिए संचालित करेगी।