जिले में आज मिले 24 पॉजिटिव, तीन इटारसी के

जिले में आज मिले 24 पॉजिटिव, तीन इटारसी के

इटारसी। होशंगाबाद जिले में कोरोना की रफ्तार तेज हो गयी है। जिलेभर में आज 24 मरीज पॉजिटिव (Corona Positive) मिले हैं। इनमें इटारसी के भी तीन मरीज हैं। इसके अलावा पिपरिया 8, होशंगाबाद 9, सिवनी मालवा 2, ग्राम देहरी और बनखेड़ी में 1-1 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। आज इटारसी के नेहरुगंज (Nehruganj) , इंदिरा कालोनी (Indira Colony) और बजरंगपुरा (Bajranjpura)  में नये कंटेन्मेंट जोन बनेंगे। इन स्थानों पर एक-एक मरीज मिले हैं।
डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल के अधीक्षक डॉ.एके शिवानी ने बताया कि इटारसी के नेहरुगंज, इंदिरा कालोनी और बजरंगपुरा में एक-एक पॉजिटिव मरीज मिला है। इन मरीजों को अस्पताल लाने की कार्यवाही चल रही है। प्रशासन अब इन क्षेत्रों को कंटेन्मेंट जोन बनाने की तैयारी कर रहा है।

सही पता नहीं लिखाने से परेशानी
स्वास्थ्य विभाग की टीम मरीजों के सही पता नहीं लिखाने से परेशान होती है। लोग डर के कारण अपना पता ठीक नहीं बताते हैं। उनको समाज से तिरष्कार का भी भय होता है। लेकिन, जब उनका सेंपल पॉजिटिव आता है तो स्वास्थ्य विभाग को उनका घर तलाशने में काफी परेशानी होती है। आखिरकार पॉजिटिव आने पर उनको भर्ती करने घर से लाना होता है, ऐसे में स्वास्थ्य दल प्रॉपर एडरेस नहीं होने से दिक्कत महसूस करता है। जबकि लोगों को जल्द उपचार मिलने लगे, इसके लिए लोगों को बिना किसी भय के अपना पता ठीक लिखाना चाहिए ताकि जितनी जल्द हो सके, स्वास्थ्य दल आपको घर से लाकर भर्ती करे और आपको उपचार तत्काल मिलना प्रारंभ हो जाए।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!