जीएन डेयरी के चेयरमेन, जीएम और मैनेजर पर धोखाधड़ी का मामला

इटारसी। शहर के राधे चैम्बर में कई वर्षों तक संचालित रही जीएन डेयरी गोल्ड कंपनी नई दिल्ली के चेयरमेन, जीएम और मैनेजर के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। देर रात कलेक्टर के आदेश से इटारसी थाने में धारा 420, 409, 120 बी मप्र निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम की धारा 06 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
कंपनी के इन सभी पदाधिकारियों पर आरोप है कि इन्होंने षड्यंत्र रचकर निक्षेपकों से कंपनी के नाम पर पैसे जमा कराए और फिर धोखाधड़ी की। नई गरीबी लाइन के विजय पिता जगदीश मालवीय 47 की शिकायत पर कलेक्टर के आदेश से पुलिस ने कंपनी के चेयरमेन बलवंत सिंह रंधावा, जनरल मैनेर देवेश कुमार बजाज, मैनेजर इंदौर ब्रांच बलजीत शर्मा के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!