जीनियस छात्रसंघ ने शपथ ग्रहण की

Post by: Manju Thakur

इटारसी। जीनियस प्लानेट विद्यालय में छात्र संघ का शपथ ग्रहण समारोह ले. कर्नल गुलशन मोंगिया, सीपीई, एमएल गौर, स्टोर ऑफिसर एवं विद्यालय संरक्षक मो. यूनिस सिद्दीकी की उपस्थिति में हुआ।
स्कूल हेड बॉय केशव साहू, हेड गर्ल प्रथा राजपूत, अनुशासन कप्तान रूद्र चौधरी, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता कप्तान भक्ति पटैल, सामाजिक कार्य कप्तान अमित शर्मा, भाषा कप्तान आदर्श कुमार, खेल कप्तान ओवेश खान, सिल्वर हाउस कप्तान खुशी सिद्दीकी, उपकप्तान नमामि पटैल, गोल्डन हाउस कप्तान सत्यंजय उपाध्याय, उपकप्तान फौजिया खान, प्लेटिनम हाउस कप्तान सुरभि चौरे, उपकप्तान अयम दुबे, डायमंड हाउस कप्तान धु्रव चौरे, उपकप्तान अपूर्व नामदेव को बेच ले.कर्नल मोंगिया ने प्रदान कर छात्र संघ को शपथ ग्रहण कराई।
प्राचार्य विशाल शुक्ला ने कार्यक्रम की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। विशिष्ठ अतिथि एमएल गौर ने बच्चों को प्रबंधन से संबंधित जानकारी दी। मुख्य अतिथि ले. कर्नल मोंगिया ने कहा कि आप सभी देश का भविष्य हंै, इस मिले हुए अवसर का लाभ उठायें, अनुशासन एवं प्रबंधन का अनुभव विद्यालय स्तर पर ही प्राप्त करें जो आपके भविष्य को उज्ज्वल बनाने में सहायक होगा। संचालक मनिता सिद्दीकी ने कहा कि छात्र जीवन में इस प्रकार की जिम्मेदारियां विद्यार्थी के सर्वांगीण विकास में सहायता करती है। आभार विद्यालय के संस्थापक जाफऱ सिद्दीकी ने किया।

error: Content is protected !!